आतंकवाद के मुद्दे पर PM मोदी पर प्रियंका का पलटवार, बोलीं- मैं फिजूल की बातों का जवाब देना जरुरी नहीं समझती

Priyanka Gandhi
प्रतिरूप फोटो

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पार्टी महासचिव का वीडियो साझा कर लिखा कि प्रधानमंत्री के इन फिजूल की बातों का जवाब देना मैं जरुरी नहीं समझती हूं। इस वीडियो में प्रियंका गांधी समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रही हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीन चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और बाकी के चार चरणों के लिए घमासान तेज हो गया है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटनार किया। उन्होंने कहा कि मैं फिजूल की बातों का जबाव नहीं देती हूं क्योंकि मैं समझती हूं कि यह फिजूल की बातें हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखती हैं। 

इसे भी पढ़ें: पीलीभीत में अमित शाह बोले- यूपी में भाजपा की लहर, मोदी-योगी ने गरीबों के लिए किए काम 

आपको बता दें कि अहमदाबाद ब्लास्ट केस में गुजरात की एक अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सपा पर हमला तेज कर दिया। इसके साथ ही भाजपा ने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव अहमदाबाद ब्लास्ट केस के एक दोषी के परिवार के एक सदस्य के साथ दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने सपा के साथ-साथ कांग्रेस को भी निशाने पर लिया और उसे आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने वाला बताया।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पार्टी महासचिव का वीडियो साझा कर लिखा कि प्रधानमंत्री के इन फिजूल की बातों का जवाब देना मैं जरुरी नहीं समझती हूं। इस वीडियो में प्रियंका गांधी समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रही हैं और उन्होंने इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए यह बयान दिया।

इसे भी पढ़ें: UP Election 2022 । सोनिया गांधी का योगी सरकार पर हमला, कहा- अलगाव पैदा करने के अलावा कोई काम नहीं किया

प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम इस चुनाव में सिर्फ़ विकास की बातें कर रहे हैं, हम गर्मी और चर्बी की बात नहीं, भर्ती की बात कर रहे हैं। हम स्कूटी और मोबाइल देकर महिलाओं को सशक्त बनाना चाहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़