पीलीभीत में अमित शाह बोले- यूपी में भाजपा की लहर, मोदी-योगी ने गरीबों के लिए किए काम
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी और योगी जी ने यूपी के गरीबों के कल्याण के लिए ढेर सारे काम किए हैं। 1.67 करोड़ माताओं को निःशुल्क गैस सिलेंडर देने का काम किया। शाह ने कहा कि 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया है। 1.41 करोड़ घरों में आजादी के 70 साल बाद पहली बार बिजली पहुंचाने का काम है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज पीलीभीत पहुंचे थे जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जमकर सराहना की। पीलीभीत में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार में उत्तर प्रदेश के गरीबों के कल्याण के लिए कई सारे काम किए हैं। अपने बयान में अमित शाह ने कहा कि मोदी जी और योगी जी ने यूपी के गरीबों के कल्याण के लिए ढेर सारे काम किए हैं। 1.67 करोड़ माताओं को निःशुल्क गैस सिलेंडर देने का काम किया। शाह ने कहा कि 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया है। 1.41 करोड़ घरों में आजादी के 70 साल बाद पहली बार बिजली पहुंचाने का काम है।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में जो विकास के काम हुए हैं, गरीब कल्याण के जो कार्य हुए हैं, लॉ एंड ऑर्डर को सुधारने के जो कार्य हुए हैं, उसके कारण उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर है। यूपी में सातवां चरण आते-आते ये लहर सुनामी में बदल जाने वाली है। समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण का जो यज्ञ मोदी ने चालू रखा है उसको ये सपा वाले चालू रखेंगे क्या? ये केवल भाजपा कर सकती है। सपा आई तो फिर से गुंडे, बाहुबली, माफिया आएंगे गरीबों के घर छीनेंगे। पांच साल में योगी जी ने यूपी से चुन-चुन कर माफियाओं का सफाया करने का काम किया है। विपक्ष पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि एक ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कहती हैं कि आतंकवाद फीजूल बाते हैं और तो दूसरी ओर सपा है, जब अखिलेश बाबू सत्ता में आए थे तब संकट मोचन मंदिर पर बम धमाका हुआ था और उन्होंने अपने घोषणा पत्र में हमले में शामिल लोगों को छोड़वाने का वादा किया था। ये तो इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दखल कर दी वरना सभी आतंकवादी मुक्त हो जाते।एक बार भाजपा की सरकार बना दो, अगले पांच साल तक किसानों को मुफ्त बिजली देने का काम भाजपा सरकार करेगी।
— BJP (@BJP4India) February 21, 2022
12वीं कक्षा पास करने वाली हर बेटी को मुफ्त स्कूटी देने का काम भाजपा सरकार करेगी।
युवाओं को लैपटॉप और स्मार्ट फोन देने का काम भाजपा सरकार करेगी।
- श्री @AmitShah pic.twitter.com/JmrSRnBzgV
इसे भी पढ़ें: यूपी को एक बार फिर गौरवशाली प्रदेश बनाना भाजपा का एजेंडा : अमित शाह
शाह ने कहा कि आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी ये सारे जेल में हैं। अखिलेश की सरकार बनी तो ये जेल में नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि एक बार भाजपा की सरकार बना दो, अगले पांच साल तक किसानों को मुफ्त बिजली देने का काम भाजपा सरकार करेगी। 12वीं कक्षा पास करने वाली हर बेटी को मुफ्त स्कूटी देने का काम भाजपा सरकार करेगी। युवाओं को लैपटॉप और स्मार्ट फोन देने का काम भाजपा सरकार करेगी। गृह मंत्री ने कहा कि ये चुनाव यूपी को आगे ले जाने का चुनाव है। यूपी के युवाओं के किसानों को खुशहाल करने का चुनाव है। यूपी के युवाओं को रोजगार के अवसर देने का चुनाव है। यूपी में सड़कों का और सिंचाई परियोजनाओं का जाल बिछाने का चुनाव है। इसके लिए योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है।
अन्य न्यूज़