पंज प्यारे वाले बयान पर हरीश रावत ने मांगी माफी, बोले- प्रायश्चित के लिए गुरुद्वारे में लगाऊंगा झाड़ू

Harish Rawat

हरीश रावत की 'पंज प्यारे' वाली टिप्पणी के बाद मामला गर्मा गया। जिसके बाद अकाली दल ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही। विवाद को बढ़ता देख हरीश रावत ने बुधवार को माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि अगर मेरे शब्दों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं ।

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने 'पंज प्यारे' वाले बयान पर माफी मांगी है। दरअसल, हरीश रावत ने चंडीगढ़ पहुंचने के बाद पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी और उनकी समस्याओं को सुना था। इसके बाद उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और चारों कार्यकारी अध्यक्षों को 'पंज प्यारे' बताया था। 

इसे भी पढ़ें: कब थमेगा पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान ? सिद्धू ने नशे के मुद्दे को लेकर अमरिंदर सरकार को घेरा 

हरीश रावत की इस टिप्पणी के बाद मामला गर्मा गया। जिसके बाद अकाली दल ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही। विवाद को बढ़ता देख हरीश रावत ने बुधवार को माफी मांग ली।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि मैंने उस शब्द (पंज प्यारे) को एक सम्मानित व्यक्ति के संदर्भ के रूप में इस्तेमाल किया। फिर भी, अगर मेरे शब्दों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं और अपने शब्दों को वापस लेता हूं। 

इसे भी पढ़ें: सिद्धू के बयान से मनीष तिवारी खफा, बोले- ...वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती 

उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रायश्चित के लिए अपने प्रदेश (उत्तराखंड) में एक गुरुद्वारे के फर्श पर झाड़ू लगाऊंगा। हरीश रावत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैंने गलती की है और मैं इस गलती के लिए माफी मांगता हूं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़