ओडिशा के बालासोर में बंद पड़ी पत्थर खदान से मानव कंकाल मिला

skeleton
ANI

कंकाल के विवरण के बारे में फिलहाल कुछ नहीं जानते हैं।” पुलिस ने बताया कि यह हत्या, आत्महत्या या फिर जंगल में टहलते समय लापरवाही के कारण किसी व्यक्ति के खाई में गिरने का मामला हो सकता है।

ओडिशा के बालासोर जिले के तियाकाटा गांव में पुलिस ने एक बंद पड़ी पत्थर खदान से एक मानव कंकाल बरामद किया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को नीलगिरी उपखंड के बेरहामपुर इलाके में एक सुदूर पहाड़ी इलाके में लंबे समय से बंद पड़ी एक पत्थर खदान से कंकाल बरामद किया गया।

पुलिस को कंकाल के बारे में तब पता चला जब कुछ स्थानीय लोगों ने बकरी चराने के लिए जंगल में जाते समय इसे देखा। नीलगिरि के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सरोज कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच के लिए सोमवार सुबह पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि कंकाल के नमूने जांच के लिए फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी (एफएमटी) भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया, “हम जंगल में इस सुनसान और दुर्गम स्थान से बरामद कंकाल के विवरण के बारे में फिलहाल कुछ नहीं जानते हैं।” पुलिस ने बताया कि यह हत्या, आत्महत्या या फिर जंगल में टहलते समय लापरवाही के कारण किसी व्यक्ति के खाई में गिरने का मामला हो सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़