भारत के तीसरे 700 मेगावॉट की क्षमता वाले परमाणु ऊर्जा रिएक्टर का ‘हॉट कंडीशनिंग’ चरण पूरा : एनपीसीआईएल

nuclear power
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

‘हॉट कंडीशनिंग’ एक प्रक्रिया है जिसका उद्देश्य उच्च तापमान और उच्च दबाव की स्थिति में घटक कार्यात्मकताओं जैसे ‘इनिशियल फ्यूल लोडिंग’ (आईएफएल), ‘फर्स्ट एप्रौच टू क्रिटिकेलिटी’ (एफएसी) और विद्युत उत्पादन शुरू होने की जांच करना है।

राजस्थान के रावतभाटा में विकसित किए जा रहे भारत के तीसरे 700 मेगावॉट की क्षमता वाले परमाणु ऊर्जा रिएक्टर ने बृहस्पतिवार को अपनी प्राथमिक ताप परिवहन प्रणाली की ‘हॉट कंडीशनिंग’ के पूरा होने के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।

परमाणु ऊर्जा संचालक एनपीसीआईएल ने यह जानकारी दी। ‘न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (एनपीसीआईएल) ने एक बयान में कहा, “राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना (आरएपीपी) 7 और 8 की इकाई-7, स्वदेशी 700 मेगावॉट श्रृंखला के तीसरे रिएक्टर ने 30 नवंबर को प्राथमिक ताप परिवहन (पीएचटी) प्रणाली की हॉट कंडीशनिंग प्रक्रिया को सफलतापूर्वक ढंग से पूरा किया।’’

‘हॉट कंडीशनिंग’ एक प्रक्रिया है जिसका उद्देश्य उच्च तापमान और उच्च दबाव की स्थिति में घटक कार्यात्मकताओं जैसे ‘इनिशियल फ्यूल लोडिंग’ (आईएफएल), ‘फर्स्ट एप्रौच टू क्रिटिकेलिटी’ (एफएसी) और विद्युत उत्पादन शुरू होने की जांच करना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़