प्रह्लाद पटेल ने जताई उम्मीद, कहा- योग दिवस पर मेरे साथ एक करोड़ लोग करेंगे सूर्य नमस्कार

Prahlad Patel

दुनिया भर में योग दिवस का आयोजन 2015 से हर साल 21 जून को किया जाता रहा है। पहली बार इसका आयोजन डिजिटल होगा।

नयी दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उनके साथ सूर्य नमस्कार करने में एक करोड़ लोग शामिल होंगे। कोविड-19 महामारी के कारण इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनाया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया जाएगा। दुनिया भर में योग दिवस का आयोजन 2015 से हर साल 21 जून को किया जाता रहा है। पहली बार इसका आयोजन डिजिटल होगा। इस साल योग दिवस की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है और लोग 21 जून को सुबह सात बजे इसमें डिजिटल माध्यम से भाग ले सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के चलते नहीं दिखेगी 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की रंगत, सूर्य ग्रहण का भी पड़ेगा असर 

पटेल ने संस्कृति मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘‘मैं पुराना किला पर सूर्य नमस्कार करुंगा और मैं सभी आग्रह करता हूं कि अपने-अपने घरों पर मेरे साथ सूर्य नमस्कार करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को योग दिवस का उपहार दिया है और हमें अपने दैनिक जीवन में योग करना चाहिए।’’ उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश भी डाला और सभी से अपने सूर्य नमस्कार के वीडियो संबंधित हैशटैग पर साझा करने को कहा ताकि यह एक जन आंदोलन बन सके और लोगों के बीच स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता बढ़े। 

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे नीदरलैंड के रक्षा मंत्री 

पटेल ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 2020 पर मेरे साथ सूर्य नमस्कार करने के लिए करीब एक करोड़ लोग जुड़ेंगे।’’ इस बीच संस्कृति मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय का समर्थन करने के लिए भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या बेंगलुरू में योगाभ्यास करेंगे और उनके साथ फिटनेस विशेषज्ञ सपना व्यास भी होंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़