अंसारुल्ला आतंकवादी मॉड्यूल मामले में NIA ने तमिलनाडु में की छापेमारी
इस छापेमारी से एक दिन पहले एनआईए की विशेष अदालत ने जांच एजेंसी को उन 16 लोगों को आठ दिन की हिरासत में लेने की अनुमति दी थी जो आतंकवादी संगठन “अंसारुल्ला” बनाने का कथित तौर पर प्रयास कर रहे थे।
चेन्नई। तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी जारी है। ये छापेमारी ‘अंसारुल्ला’ आतंकवादी मॉड्यूल मामले की एनआईए की जांच के तहत की जा रही है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि ये छापेमारी चेन्नई, मदुरै, तिरुनेलवेली और रामनाथपुरम जिलों में की जा रही है। इस संबंध में पुलिस की ओर से ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इस छापेमारी से एक दिन पहले एनआईए की विशेष अदालत ने जांच एजेंसी को उन 16 लोगों को आठ दिन की हिरासत में लेने की अनुमति दी थी जो आतंकवादी संगठन “अंसारुल्ला” बनाने का कथित तौर पर प्रयास कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें: आतंकवाद का कोई राइट या लेफ्ट नहीं होता, आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद होता है: अमित शाह
एनआईए ने कहा था कि एजेंसी को आरोपियों को हिरासत में लेने की इसलिए जरूरत है ताकि उन्हें जांच के दौरान उनके खिलाफ एकत्रित किए गए साक्ष्यों की पुष्टि के लिए विभिन्न स्थानों पर ले जाया जा सके। एनआईए अदालत में अभियोजन पक्ष ने दलील दी कि आरोपियों ने आईएसआईएस और अल-कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों को सहायता दी है।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण संशोधन विधेयक का मकसद NIA अधिनियम को मजबूत बनाना: रेड्डी
गौरतलब है कि तमिलनाडु में ‘अंसारुल्ला’ नाम का आतंकवादी संगठन बनाने का कथित तौर पर प्रयास करने के लिए सऊदी अरब से भारत भेजे जाने के बाद 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि दो को पिछले शनिवार को राज्य से गिरफ्तार किया गया।
Tamil Nadu: National Investigation Agency (NIA) raids underway at the residence of Muhammad Sheikh Maiden in Narimadu, Madurai in connection with Tamil Nadu Ansarulla Case. pic.twitter.com/E7uvEfEFLv
— ANI (@ANI) July 20, 2019
अन्य न्यूज़