कांग्रेस के मौन व्रत पर गृह मंत्री ने कसा तंज, कहा - ये सब है राजनैतिक ड्रामा

Narottam mishra
सुयश भट्ट । Oct 11 2021 12:33PM

गृह मंत्री ने कहा कि ये कांग्रेस का राजनैतिक ड्रामा है। जहां लोगों को आईडी देख कर मारा जा रहा है, कांग्रेस उनके साथ है। उन्होंने कहा कि ने कहा कि कांग्रेस का मुंह देखना है तो कश्मीर पर देखो और राजनीति देखनी हो तो लखीमपुर-खीरी पर देखो।

भोपाल। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बीजेपी नेता के बेटे द्वारा किसानों को कुचलने के मामले के को लेकर कांग्रेस आज यानी सोमवार को देशभर में मौन व्रत रखने वाली है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस मौन व्रत रखेगी। इसके साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग करेगी।

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव से पहले बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची 

वहीं कांग्रेस के मौन व्रत पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जमकर निशाना साधा है। गृह मंत्री ने कहा कि ये कांग्रेस का राजनैतिक ड्रामा है। जहां लोगों को आईडी देख कर मारा जा  रहा है, कांग्रेस उनके साथ है। उन्होंने कहा कि ने कहा कि कांग्रेस का मुंह देखना है तो कश्मीर पर देखो और राजनीति देखनी हो तो लखीमपुर-खीरी पर देखो।

इसे भी पढ़ें:चुनावी रैली में झलका अरुण यादव का दर्द, कहा - फसल उगाई मैंने, काट कर कोई और ही ले गया 

वहीं कमलनाथ के खंडवा दौरे को लेकर भी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह उनका ये चुनावी पर्यटन है। जैसे 15 महीने में सरकार चली गई। वैसे ही यह चुनाव भी चलो चलो मैं निपट जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़