रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ गृह मंत्री शाह ने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का किया दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल का दौरा किया। इस कोविड अस्पताल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की तरफ से तैयार किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में स्थित छावनी में डीआरडीओ द्वारा निर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड 19 अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डीआरडीओ अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़ें: LG अनिल बैजल ने दुनिया के सबसे बड़े कोविड सेंटर का किया उद्घाटन, 10 हजार बिस्तरों की है क्षमता
दुनिया के सबसे बड़े सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों को रविवार से एडमिट करने की शुरुआत की जा रही है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इसका उद्घाटन आज किया। फिलहाल यहां 2000 बेड्स पर संचालन शुरू होगा। राधा स्वामी सत्संग व्यास केंद्र को अब 10000 बेड वाला सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। नए नाम और काम के साथ अब ये सत्संग केंद्र चालू है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2020
स्थित छावनी में DRDO द्वारा निर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल #COVID19 अस्पताल का दौरा किया।इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन,दिल्लीCMअरविंद केजरीवाल और DRDOअध्यक्ष जी सतीश रेड्डी उपस्थित रहें। pic.twitter.com/wdCCCtlEjX
अन्य न्यूज़