LG अनिल बैजल ने दुनिया के सबसे बड़े कोविड सेंटर का किया उद्घाटन, 10 हजार बिस्तरों की है क्षमता
दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को छतरपुर में राधा स्वामी ब्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और अस्पताल का उद्घाटन किया। यह केंद्र 1,700 फुट लंबा और 700 फुट चौड़ा है। इस केंद्र के संचालन के लिए नोडल एजेंसी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) होगी जबकि दिल्ली सरकार प्रशासनिक मदद दे रही है।
नयी दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 10,000 बिस्तर वाले सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र का रविवार को उद्घाटन किया जो दुनिया में अपनी तरह का ‘‘सबसे बड़ा’’ केंद्र है। इसे छतरपुर में राधा स्वामी सत्संग व्यास में बनाया गया है। यह केंद्र मामूली या बिना लक्षण वाले कोरोना वायरस मरीजों के लिए है। यह बिना लक्षण वाले उन संक्रमित लोगों के लिए उपचार केंद्र है जिनके घर पर पृथक रहने की व्यवस्था नहीं है। यह केंद्र 1,700 फुट लंबा और 700 फुट चौड़ा है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में झमाझम बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, पिछले कई दिनों से पड़ रही थी भयंकर गर्मी
इसका आकार फुटबॉल के करीब 20 मैदानों जितना है। इसमें 200 ऐसे परिसर हैं जिनमें प्रत्येक में 50 बिस्तर हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह दुनिया में इस तरह का सबसे बड़ा केंद्र है। इस केंद्र के संचालन के लिए नोडल एजेंसी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) होगी जबकि दिल्ली सरकार प्रशासनिक मदद दे रही है। राधा स्वामी सत्संग व्यास के स्वयंसेवक केंद्र के संचालन में सहायता देंगे।
Delhi: LG Anil Baijal visits the 10,000 bedded Sardar Patel COVID Care Centre and Hospital at Radha Soami Beas in Chattarpur. pic.twitter.com/skC6d0ch7X
— ANI (@ANI) July 5, 2020
अन्य न्यूज़