हिमाचल का बजट शानदार एवं जानदार : कश्यप

Suresh Kashyap

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तुत आम बजट को बहुत ही उत्तम बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट विकास की राह पर अग्रसर हिमाचल प्रदेश को और गति प्रदान करेगा ।धूमल ने कहा कि प्रस्तुत किए गए बजट में वृद्धों, गृहणियों, विधवाओं,बच्चों, किसानों और पंचायत प्रतिनिधियों को बड़ी सौगात की घोषणा की गई है। बजट सर्व स्पर्शी और सर्व हितकारी है ।

शिमला   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए एक बेहतरीन बजट प्रस्तुत किया है, यह बजट शानदार एवं जानदार है, जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।

 

उन्होंने कहा की हिमाचल के बजट में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा को बड़ा कर 60 वर्ष कर दिया गया है, इसके बड़ा सामाजिक लाभ होने जा रहा है,  पशुपालन क्षेत्र के लिए 469 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है । 

इस कर्मयोगी सरकार ने पहाड़ी गाय के संरक्षण हेतु उत्कृष्ट फार्म स्थापित किए जाने का प्रावधान किया है और कृषि क्षेत्र के लिए बजट में 583 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया । 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के चुनावी साल के बजट में इस बार सरकार ने हर किसी को खुश करने की कोशिश

उन्होंने कहा की जयराम सरकार के बजट में किसानों- बागवानों की सुविधा हेतु प्रदेश में एक और फूल मंडी स्थापित की जाएगी और साथ ही उज्ज्वला और गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब 3 निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगे इससे महिलाओं एवं जनता को बड़ा लाभ होने जा रहा हैं। यह सच में वो सरकार है जो जनता का दर्द समझती है। उन्होंने कहा हिमकेयर योजना का जनता को बड़ा लाभ हुआ है जो की प्रत्यक्ष रूप से दिखता है, जनता के लिए यह बजट कुश खबरी लेकर आया है, बजट में बताया की हिम केयर का पंजीकरण पूरे साल होगा और यह कार्ड तीन साल के लिए माननीय होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: नई राहें नई मंजिल के तहत 50 करोड़ खर्च किए जाएंगे--जयराम ठाकुर

 

उन्होंने कहा मेडिकल डिवाइस पार्क का कार्य 2022-23 में शुरू कर दिया जाएगा। इस पार्क के बनने से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके निर्माण पर 332 करोड़ व्यय किए जाएंगे। इससे युवाओं को रोजगार का स्वर्ण अवसर प्राप्त होगा।  साथ ही जल शक्ति क्षेत्र के लिए बजट 2022-23 में 2,772 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, अब जल्द ही पूरे प्रदेश में हर घर में जल पहुंचेगा।  जयराम सरकार ने कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किए जाने का प्रावधान किया है।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तुत आम बजट को बहुत ही उत्तम बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट विकास की राह पर अग्रसर हिमाचल प्रदेश को और गति प्रदान करेगा ।धूमल ने कहा कि प्रस्तुत किए गए बजट में वृद्धों, गृहणियों, विधवाओं,बच्चों, किसानों और पंचायत प्रतिनिधियों को बड़ी सौगात की घोषणा की गई है। बजट सर्व स्पर्शी और सर्व हितकारी है ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़