हिमाचल: एचआरटीसी बसों में दूध, सब्जियां ले जाने पर भाड़ा नहीं देना होगा

HRTC
ANI

एचआरटीसी बसों से गुटखा और शराब के विज्ञापन हटाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा, यह अनुबंध हमारे सत्ता में आने से पहले ही किया गया था, लेकिन अब हम ऐसी किसी भी चीज का हिस्सा नहीं बनना चाहते जो जनहित में नहीं है।

 हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अपनी बसों में दूध और सब्जियों की ढुलाई के लिए भाड़ा माफ करने का फैसला किया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अग्निहोत्री ने अधिकारियों को एचआरटीसी बसों से गुटखा और शराब के विज्ञापन हटाने के भी निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने शिमला में एचआरटीसी के निदेशक मंडल की 158वीं बैठक तथा बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण के निदेशक मंडल की 70वीं बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।

अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी ने निर्णय लिया है कि यदि सामान के साथ कोई नहीं जा रहा है तो सामान का भाड़ा लिया जाएगा, लेकिन दूध और सब्जियों के परिवहन पर भाड़ा नहीं लिया जाएगा।

एचआरटीसी बसों से गुटखा और शराब के विज्ञापन हटाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा, यह अनुबंध हमारे सत्ता में आने से पहले ही किया गया था, लेकिन अब हम ऐसी किसी भी चीज का हिस्सा नहीं बनना चाहते जो जनहित में नहीं है।

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में 148 बस मार्ग निजी कम्पनियों को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी बेड़े के लिए 327 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़