हिमाचल CM जयराम ठाकुर ने दाखिल किया अपना नामांकन, बोले- सत्ता में फिर आएगी भाजपा
अपने बयान में जयराम ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा ने सराज विधानसभा से मुझे चुनाव लड़ने का फिर से मौका दिया है। कल रात अधिकांश टिकटों का निर्णय हो गया है। उन्होंने कहा कि 5-6 टिकट बचे हैं जिस पर आज शाम तक निर्णय हो जाएगा। जिन साथियों के टिकट कटे हैं मेरा उनसे निवेदन है कि वे पार्टी के इस निर्णय के साथ चलें।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है। नामांकन का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में वरिष्ठ भाजपा नेता और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी आज अपना नामांकन दाखिल कर लिया। सिराज विधानसभा सीट से जयराम ठाकुर ने अपना नामांकन दाखिल किया है। आपको बता दें कि आज ही भाजपा की ओर से 62 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। इसमें सबसे ऊपर जयराम ठाकुर का नाम था। भाजपा ने एक मंत्री सहित 11 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। हालांकि, नामांकन के बाद जयराम ठाकुर ने अपनी जीत का दम भरा और साथ ही साथ कहा कि एक बार फिर से भाजपा दोबारा हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाएगी।
इसे भी पढ़ें: Himachal Election 2022 | भाजपा ने घोषित की 62 दावेदारों की पहली सूची, कांग्रेस ने 19 मौजूदा विधायक फिर से मैदान में उतारे
अपने बयान में जयराम ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा ने सिराज विधानसभा से मुझे चुनाव लड़ने का फिर से मौका दिया है। कल रात अधिकांश टिकटों का निर्णय हो गया है। उन्होंने कहा कि 5-6 टिकट बचे हैं जिस पर आज शाम तक निर्णय हो जाएगा। जिन साथियों के टिकट कटे हैं मेरा उनसे निवेदन है कि वे पार्टी के इस निर्णय के साथ चलें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे फिर से चुनाव लड़ने का मौका देने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूं। राज्य में हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं। बीजेपी राज्य में फिर सत्ता में आएगी। चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी की गई। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर को होंगे जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। धूमल की हार के बाद भाजपा ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया था। पार्टी सूत्रों ने कहा कि 78 वर्षीय धूमल ने पार्टी नेतृत्व को चुनाव नहीं लड़ने की अपनी इच्छा से अवगत कराया था। धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री हैं। भाजपा ने इससे पहले हुए कुछ चुनावों में 75 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को चुनाव मैदान में उतारने से परहेज किया। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती एक बार फिर ऊना से भाग्य आजमाएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
अन्य न्यूज़