Himachal: कनिष्ठ सहायक अधिकारियों के परिणाम घोषित करने के लिए राज्य चयन आयोग को मंत्रिमंडल की मंजूरी

CM Sukhu
ANI

जांच के लिए गठित मंत्रिमंडल उप-समिति की सिफारिशों को मंजूरी दे दी।यह परिणाम विघटित हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) की सतर्कता जांच के कारण रुका हुआ था।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य चयन आयोग को कनिष्ठसहायक अधिकारियों के परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई।

मंत्रिमंडल ने कनिष्ठ सहायक अधिकारी (सूचना प्रौद्योगिकी) के परिणामों के कानूनी पहलुओं की जांच के लिए गठित मंत्रिमंडल उप-समिति की सिफारिशों को मंजूरी दे दी।यह परिणाम विघटित हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) की सतर्कता जांच के कारण रुका हुआ था।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता वाली समिति ने सात मार्च को अपनी सिफारिश दी थी। राज्य में 23 दिसंबर, 2022 को पेपर लीक का पता चलने पर सतर्कता विभाग की ओर से एचपीएसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अनियमितताएं सामने आने के बाद जेओए (आईटी) और कुछ अन्य परीक्षाओं के परिणाम रोक दिए गए थे। एचपीएसएससी को समाप्त कर दिया गया था और बाद में इसकी जगह हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग का गठन किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़