शीतकालीन सत्र की समाप्ति के साथ हिमाचल विधानसभा अनिश्चितकाल के लिये स्थगित
शीतकालीन सत्र को अनिश्चित काल के लिए समाप्त करने से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपन सिंह परमार ने कहा सत्र कुल 27 घंटे और 30 मिनट तक चला । सत्र के दौरान कुल 281 तार अंकित और 136 तारांकित प्रश्नों की सूचनाओं को सरकार द्वारा सदन में रखा । नियम 168 के अंतर्गत एक एकृ 62 के अंतर्गत पांच्नियम 130 के अंतर्गत सात प्रस्तावों पर सदस्यों ने सार्थक चर्चा की।
धर्मशाला । धर्मशाला में चल रहा हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया । शीतकालीन सत्र धर्मशाला के पास तपोवन में पांच दिन से चल रहा था। आज पांचवे दिन सदन में विधानसभा के अध्यक्ष विपिन परमार ने विधानसभा सत्र की समाप्ति की घोषणा की। सत्र के दौरान विभिन्न लोक महत्व के चर्चाएं और प्रश्नकाल उसके उत्तर दिए गए।
शीतकालीन सत्र को अनिश्चित काल के लिए समाप्त करने से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपन सिंह परमार ने कहा सत्र कुल 27 घंटे और 30 मिनट तक चला । सत्र के दौरान कुल 281 तार अंकित और 136 तारांकित प्रश्नों की सूचनाओं को सरकार द्वारा सदन में रखा । नियम 168 के अंतर्गत एक एकृ 62 के अंतर्गत पांच्नियम 130 के अंतर्गत सात प्रस्तावों पर सदस्यों ने सार्थक चर्चा की। इसके अतिरिक्त नियम 101 के अंतर्गत 3 गैर सरकारी संकल्पों प्रस्तुत किया गया। एक पिछले सत्र में प्रस्तुत संकल्प पर भी संबंधित मंत्री द्वारा सदन में उत्तर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: ₹43.17 करोड़ की लागत से लोहारली खड्ड पर पुल : अनुराग ठाकुर
व्हीं, वहीं, सत्र के दौरान उपचुनाव में निर्वाचित हुए सदस्यों का भी सदन में परिचय करवाया गया । इस सत्र के आरंभ में सदन में पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली और पूर्व सदस्य डॉ शिवकुमार और बोधराज को भी सदन में श्रद्धांजलि दी गई। सदन की समाप्ति से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने नए वर्ष और क्रिसमस की सभी सदस्यों को बधाई दी और सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ और दिल्ली में रह रहे हिमचलवासियो को सरकार की बड़ी सुविधा : जम्वाल
बुधवार को इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधान सभा तपोवन के परिसर में मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री तथा वन मंत्री राकेश पठानिया सहित आज सदन में उपस्थित सभी मंत्री परिषद के सदस्यों तथा सदस्यों द्वारा पौधों का रोपण किया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बेल पत्र तथा विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने चिनार के पौधों का रोपण किया ।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि आज के पौध रोपण से जहां विधान सभा परिसर तपोवन का सौन्दर्यकरण होगा वहीं परिसर में भूमि कटाव भी रूकेगा। श्री परमार नें कहा कि वनों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है जहां हमें वनों से बेहतरीन तथा सुखद वातावरण मिलता है वहीं इनकी महक से जलवायु भी अनुकूल रहती है जो मानव जीवन को दीर्धायु प्रदान करती है। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने भी पौधरोपण का कार्य सम्पन्न् किया। विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने इस पौधरोपण कार्यक्रम के लिए गुन्जन संस्था , वन विभाग तथा वन मंत्री राकेश पठानिया का धन्यवाद किया। परमार ने सभी मंत्रीपरिषद के सदस्यों तथा माननीय सदस्यों का भी पौधरोपण के लिए धन्यवाद किया।
अन्य न्यूज़