पंजाब के तरनतारन में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हेरोइन का पैकेट बरामद
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 4 2024 5:24PM
प्रवक्ता ने बताया कि 426 ग्राम वजनी इस पैकेट को पीले रंग के टेप से लपेटा गया था और इसमें तांबे के तार का एक हुक बनाया गया था। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने रविवार को वान गांव से सटे खेत से यह पैकेट बरामद किया।
पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से हेरोइन का एक पैकेट जब्त किया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि 426 ग्राम वजनी इस पैकेट को पीले रंग के टेप से लपेटा गया था और इसमें तांबे के तार का एक हुक बनाया गया था। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने रविवार को वान गांव से सटे खेत से यह पैकेट बरामद किया। एक अन्य घटना में बीएसएफ के जवानों ने पठानकोट जिले के अखवारा गांव के एक खेत से चीन निर्मित ड्रोन बरामद किया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़