हेमंत सोरेन ने तमिलनाडु के CM से किया आग्रह, कहा- झारखंड की मेरी 200 बहनों की करें मदद
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि तमिलनाडु के तिरुपुर स्थित गारमेंट फैक्ट्री में चाईबासा की युवतियों से जबरन काम लिया जा रहा है। उनके साथ मारपीट की जा रही है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री न तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया।
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से राज्य की 200 महिलाओं की मदद करने का आग्रह किया है। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से कहा, ‘‘झारखंड की मेरी इन 200 बहनों की तत्काल सहायता करें। उनसे काम लेने वाले उनके साथ अमानवीय व्यवहार कर रहें हैं।’’
इसे भी पढ़ें: कोरोना से मरने वालों की संख्या 114 हुई, कुल संक्रमितों की संख्या 4,421
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि तमिलनाडु के तिरुपुर स्थित गारमेंट फैक्ट्री में चाईबासा की युवतियों से जबरन काम लिया जा रहा है। उनके साथ मारपीट की जा रही है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री न तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया।
.@EPSTamilNadu'ji - An earnest request to you to make necessary interventions to ensure that these 200 sisters of mine from Jharkhand are provided immediate support & assistance. They are being subjugated to inhumane treatment by employers- Premier Knits Apparel Co Ltd, Tirupur. https://t.co/l5qId3lCPV
— Hemant Soren (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) April 7, 2020
अन्य न्यूज़