कोरोना के फैलाव के लिये नमस्ते ट्रंप जिम्मेदार, एमपी कांग्रेस राष्ट्रपति के नाम सौंपेगी ज्ञापन
अहमदाबाद में हुई असंख्य मौतों के लिए नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम जिम्मेवार हैं। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा रही थी, तब भारत में हजारों विदेशी नागरिकों का स्वागत किया जा रहा था। जबकि सब जानते थे कि यह बीमारी विदेशों से आ रही है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कोरोना के लिए नमस्ते ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया है। अजय सिंह ने कहां कि भारत में कोरोना की महामारी से देश की जनता को डराने का काम खुद सरकार कर रही है और आपदा को अवसर बनाने में लगी है। उन्होंने कहा कि अगर नमस्ते ट्रंप के लिए मोदी सरकार ने उत्साह न दिखाया होता तो आज भारत में इतनी मौतें ना होतीं। अहमदाबाद में हुई असंख्य मौतों के लिए नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम जिम्मेवार हैं। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा रही थी, तब भारत में हजारों विदेशी नागरिकों का स्वागत किया जा रहा था। जबकि सब जानते थे कि यह बीमारी विदेशों से आ रही है। उन्होने कहा कि जब कोरोना से देश में पहली मौत हुई उसी दिन मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्री बैंगलोर में भाजपा के साथ सरकार गिराने का षढ़यंत्र कर रहा था।
इसे भी पढ़ें: झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो तो शिवराज को फर्स्ट प्राईज मिलेगी- सज्जन सिंह वर्मा
वही दूसरी ओर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला और ब्लाक स्तर पर कलेक्टर और एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीयों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने जा रही है। जिसमें लोकतंत्र को बचाने की गुहार लगाई जाएगी। इन ज्ञापनों के माध्यम से राष्ट्रपति को संविधान का संरक्षक बताते हुए उनसे मांग की जाएगी कि भाजपा द्वारा षड्यंत्र पूर्वक बनाई गई राज्य सरकारों को बर्खास्त किया जाए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा एक कथित ऑडियो और वीडियो में यह स्वीकार किया गया है कि केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर उन्होंने राज्य में कांग्रेस की सरकार गिरायी है। इसमें सिंधिया एवं तुलसीराम सिलावट का सहयोग लिया गया है। कांग्रेस का कहना है कि यह स्वीकार करना संवैधानिक व्यवस्था पर चोट पहुंचाकर अनैतिक तरीकों से सरकार गिराने के मंसूबों की बानगी है। ज्ञापन देने के पश्चात कांग्रेस अगले चरण का विरोध प्रकट करने का रणनीति बनाएगी।
अन्य न्यूज़