पोर्ट ब्लेयर से शहीद द्वीप के बीच हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू की जाए : सांसद

Helicopter
ani

केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के सांसद कुलदीप राय शर्मा ने प्रशासन से पोर्ट ब्लेयर और शहीद द्वीप के बीच हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू करने का अनुरोध किया है।

पोर्ट ब्लेयर। केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के सांसद कुलदीप राय शर्मा ने प्रशासन से पोर्ट ब्लेयर और शहीद द्वीप के बीच हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू करने का अनुरोध किया है। सांसद कुलदीप राय शर्मा ने इस संबंध में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि बड़ी संख्या में शहीद द्वीप (तत्कालीन नील द्वीप) के लोगों ने पोर्ट ब्लेयर और शहीद द्वीप के बीच हेलीकॉप्टर सेवा को सप्ताह में कम से कम दो बार फिर से शुरू करने की मांग की है। इसको लेकर लोगों ने सांसद से संपर्क भी किया है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण दर दो माह बाद फिर एक फीसदी के पार, मामले बढ़कर हुए 19,500

कांग्रेस नेता ने कहा कि अन्य द्वीपों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा मरीजों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों सहित आम जनता के लिए बेहद फायदेमंद है और इसलिए शहीद द्वीप के लिए भी ऐसी सुविधा की आवश्यकता है और इसे शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई वरिष्ठ नागरिक जो नौका से यात्रा करने में असमर्थ हैं, उनके लिए चिकित्सा, आधिकारिक और कानूनी उद्देश्यों के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए पोर्ट ब्लेयर की यात्रा करना लाभकारी एवं आरामदायक होगा।

इसे भी पढ़ें: नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोशी के हालत में किया बलात्कार, दो साल तक ब्लैकमेल करने के बाद पुलिस के हाथों लगा आरोपी

ऐसे लोग पोर्ट ब्लेयर नहीं आ पा रहे हैं क्योंकि शहीद द्वीप के लिए फिलहाल कोई हेलीकॉप्टर सेवा नहीं है। सांसद ने कहा कि यह हेलीकॉप्टर सेवा आम लोगों के अलावा पर्यटकों और व्यापारियों के लिए भी आवश्यक है जो शहीद द्वीप की स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़