वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है-स्वास्थ्य मंत्री
हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों को मेडिकल मोबाइल यूनिट से घर पर ही इलाज मिल रहा है। वर्तमान में प्रदेश में 12 मेडिकल मोबाइल यूनिट संचालित है। वहीं जल्द ही 47 यूनिट शुरू होंगी।
चंडीगढ़ । स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है और आज इसी श्रृंखला में उनके द्वारा राज्य के लोगों को 198 रोगी परिवहन एम्बुलेंस (पीटीए) और 47 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए समर्पित किया गया है ताकि राज्य की जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं समयबद्ध तरीके से उपलब्ध हो सकें। इसके अलावा, लोगों की जरूरतों के अनुसार जल्द ही स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर एक मैपिंग करवाई जाएगी ताकि आवश्यकतानुसार लोगों को वहां पर सभी स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध करवाया जा सके। विज आज पंचकूला में 198 रोगी परिवहन एम्बुलेंस और 47 मोबाइल मेडिकल यूनिट को झण्डी दिखाकर रवाना करने से पूर्व उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वर्तमान सरकार कटिबद्ध हैं और इसी कडी में स्वास्थ्य सेवाओं के इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर मैंपिंग करवाई जाएगी कि किस क्षेत्र में कितने बेड के अस्पताल या पीएचसी या सीएचसी की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि पहले राजनीतिज्ञों के दबाव में आकर वे अपने-अपने क्षेत्र में पीएचसी व सीएचसी व अस्पताल को बनवा लिया करते थे लेकिन अब आवश्यकतानुसार मैपिंग करवाकर ये सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का समान काम किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में ईस्ट-वेस्ट कनेक्टिविटी बनेगी बेहतर - दुष्यंत चौटाला
इसी प्रकार, उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों को मानदंण्डों के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो इसके लिए उन्होंने सभी निजी अस्पतालों को एनएबीएच करवाने का काम किया है और अब तक प्रदेश के 350 से अधिक अस्पताल एनएबीएच हो चुके हैं। ऐसे ही, सरकारी अस्पतालों के मानकीकरण के कार्य को भी किया गया है और अब तक 80 से ज्यादा सीएचसी, पीएचसी व जिला अस्पताल नेशनल क्वालिटी एसोरेंस स्टेण्डर्ड हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी अस्पतालों को मानकीकरण करवाना चाहते हैं और इसी कड़ी में यह कार्य चल रहा है।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में होगा अब तेज गति से विकास, बड़ी परियोजनाओं पर काम होगा तेज
विज ने कहा कि हमारे अस्पतालों में दवाईयां व उपकरण उच्च गुणवत्ता के होने चाहिए इसलिए सरकारी अस्पतालों में डब्ल्यूएचओ-जीएमपी दवाईयों को खरीदने का निर्णय लिया गया है ताकि राज्य के लोगों को अच्छी व गुणवत्तापूर्ण दवाईयां मिल सके। इसी प्रकार, प्रत्येक हरियाणावासी को अच्छा उपचार मिलें इसके लिए सरकारी अस्पतालों में यूएसए-एफडीए प्रमाणित उपकरणों को खरीदा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के 6 जिलों में जल्द ही मैडीकल कालेज खुलने वाले हैं लेकिन वे चाहते हैं कि हर जिले में कालेज हो। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को बढावा दिया जा रहा है उसी प्रकार से निजी क्षेत्र को भी आगे बढने का अधिकार हैं लेकिन वे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हैं इसलिए प्रत्येक प्राईवेट अस्पताल की बजाए सरकारी अस्पताल में अपना उपचार करवाए, इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वर्तमान राज्य सरकार कार्य कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने इन्फोसिस द्वारा दी गई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
विज ने कहा कि पिछले दो सालों से कोरोना चल रहा हैं और हमारे स्वास्थ्य विभाग के 28 कर्मियों ने कोरोना काल के दौरान अपना बलिदान भी दिया है जिनकी याद में मुख्यालय पर एक वॉल आफॅ मेमौरी बनाई गई। इसके अलावा, बलिदान होने वाले हर उस कर्मचारी की अंतिम डयूटी के क्षेत्र/जिला में भी वॉल आफ मैमोरी तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी 100 सालों के बाद देखने को मिली हैं और यह एक इतिहास लिखा जा रहा है ओर इस संबंध में कोविड का इतिहास लिखने के लिए उन्होंने निर्देश दिए हुए हैं ताकि आने वाली पीढ़ियों को यह पता लगें कि किस प्रकार से कोरोना के दौरान लोगों की जान बचाने का कार्य किया गया।
अन्य न्यूज़