Hathras Stampede: CM Yogi बोले- घटना की होगी न्यायिक जांच, कोई भी दोषी हो सजा मिलेगी
योगी ने बताया कि मेरी कई चश्मदीदों से बातचीत हुई और उन्होंने मुझे बताया कि यह घटना कार्यक्रम खत्म होने के बाद हुई जब सत्संग के प्रचारक मंच से नीचे आ रहे थे, अचानक कई महिलाएं उन्हें छूने के लिए उनकी ओर बढ़ने लगीं और तभी 'सेवादार' उन्हें रोका, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक धार्मिक मण्डली में भगदड़ के बाद 121 लोगों की जान लेने के बाद बुधवार को हाथरस का दौरा किया। इससे पहले, राज्य सरकार ने त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों को 2 लाख के मुआवजे की घोषणा की थी। हाथरस में यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इससे पहले योगी ने अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता बचाव और ऑपरेशन पर ध्यान केंद्रित करने की थी। कुल 121 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है। वे यूपी, हरियाणा, एमपी और राजस्थान से थे। 121 मृतकों में से 6 अन्य राज्यों के थे। 31 घायलों का इलाज चल रहा है और लगभग सभी लोग खतरे से बाहर हैं।
इसे भी पढ़ें: Hathras satsang से लेकर नासिक के कुंभ मेले तक, जानलेवा भगदड़ क्यों रोक नहीं पा रहे हम?
योगी ने बताया कि मेरी कई चश्मदीदों से बातचीत हुई और उन्होंने मुझे बताया कि यह घटना कार्यक्रम खत्म होने के बाद हुई जब सत्संग के प्रचारक मंच से नीचे आ रहे थे, अचानक कई महिलाएं उन्हें छूने के लिए उनकी ओर बढ़ने लगीं और तभी 'सेवादार' उन्हें रोका, जिसके कारण यह हादसा हुआ। प्रशासन को सेवादारों ने अंदर नहीं घुसने दिया। उन्होंने कहा कि हमने एडीजी आगरा के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है। इसने एक प्रारंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत की है। उन्हें इसकी गहराई से जांच करने को कहा गया है। ऐसे कई पहलू हैं जिनकी जांच की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने न्यायिक जांच कराने का भी निर्णय लिया है, जिसका नेतृत्व उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे। इसमें प्रशासन और पुलिस के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें: Hathras Stampede: 121 से ज्यादा की मौत, फिर भी FIR में 'भोले बाबा' का नाम नहीं, एफआईआर में कई बड़े खुलासे
सीएम ने न्यायिक जांच का ऐलान करते हुए कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जो सज्जन अपना उपदेश देने आए थे उनकी कथा संपन्न होने के बाद, उनके मंच से उतरने के पर, उन्हें छूने के लिए महिलाओं का एक दल आगे बढ़ा तभी उनके पीछे एक भीड़ गई। इसी दौरान वे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते गए। सेवादार भी लोगों को धक्का देते रहे जिसके कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कई पहलू हैं जिनपर जांच होना आवश्यक
अन्य न्यूज़