प्रदेश सरकार कलस्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए सिडबी से लेगी 523 करोड़ रुपये ऋण

Haryana

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में कलस्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास से नई-नई इंडस्ट्री स्थापित होंगी। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां भी मिलेंगी। इसी के तहत प्रदेश सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पदमा स्कीम की रूपरेखा तैयार कर ली है। जल्द ही इस स्कीम को लॉन्च किया जाएगा।

चंडीगढ़  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कलस्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) से 523 करोड़ रुपये ऋण लेने का फैसला लिया है। यह ऋण वित्त वर्ष 2021-22 के लिए लिया जाएगा, जो काफी कम ब्याज दर पर मिलेगा। इस ऋण का उपयोग पदमा स्कीम व प्रदेश सरकार की अन्य कलस्टर डेवलेपमेंट स्कीमों के लिए किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री अपने निवास स्थान पर स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी की बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे।

 

मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में कलस्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास से नई-नई इंडस्ट्री स्थापित होंगी। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां भी मिलेंगी। इसी के तहत प्रदेश सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पदमा स्कीम की रूपरेखा तैयार कर ली है। जल्द ही इस स्कीम को लॉन्च किया जाएगा। इसके तहत वन ब्लॉक-वन प्रोडक्ट का लक्ष्य लेकर हर ब्लॉक में एक नया औद्योगिक कलस्टर स्थापित किया जाएगा। इससे उस क्षेत्र के संबंधित उद्योगों को सीधे फायदा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22: एसडीजी इंडेक्स में हरियाणा अग्रणी राज्य

इस बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, एसीएस श्री टीवीएसएन प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री विजेंद्र कुमार, एमएसएमई की महानिदेशक श्री अमनीत पी. कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़