काफिले को छोडक़र बैलगाड़ी में सवार हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini

Nayab Singh Saini
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जींद के निडानी गांव से गुजरते समय अपने काफिले को छोडक़र सड़क से गुजर रही एक बैलगाड़ी में सवार हो गए। सैनी की बैलगाड़ी की सवारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आयी है। सैनी ने इस दौरान ना केवल बैलगाड़ी की सवारी की, बल्कि बैलगाड़ी स्वयं हांकी भी।

जींद । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जींद के निडानी गांव से गुजरते समय अपने काफिले को छोडक़र सड़क से गुजर रही एक बैलगाड़ी में सवार हो गए। सैनी की बैलगाड़ी की सवारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आयी है। सैनी ने इस दौरान ना केवल बैलगाड़ी की सवारी की, बल्कि बैलगाड़ी स्वयं हांकी भी। हालांकि इस दौरान वह महिला सैनी के बगल में बैठी रही जिसकी वह बैलगाड़ी थी। 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी बैलगाड़ी में सवार थे। इस दौरान सैनी ने बैलगाड़ी में सवार गांव की कृषि क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं से बातचीत करके उनकी समस्याओं को जाना। उसके बाद जींद से मुख्यमंत्री समालखा के लिए निकल गए। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री सैनी की एक खोखे पर खुद चाय बनाकर पीने के अलावा वहां मौजूद अन्य लोगों को चाय पिलाने का एक वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आयी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़