भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल, पीएम नरेंद्र मोदी को बताया देश का गौरव
भाजपा में शामिल होने से पहले हार्दिक ने ट्वीट कर लिखा था कि वह प्रधानमंत्री के एक ‘‘सिपाही’’ के तौर पर काम करेंगे और एक ‘‘नए अध्याय’’ का आरंभ करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं।
हाल में ही कांग्रेस को अलविदा कहने वाले हार्दिक पटेल ने आज भाजपा का दामन थाम लिया। अहमदाबाद में गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटील और पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का गौरव बताया और कहा कि उनके मार्गदर्शन में एक छोटा कार्यकर्ता बनकर आगे बढूंगा। इस साल होने वाले गुजरात चुनाव को लेकर हार्दिक पटेल का भाजपा में शामिल होना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गुजरात की 182-सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।
भाजपा में शामिल होने से पहले हार्दिक ने ट्वीट कर लिखा था कि वह प्रधानमंत्री के एक ‘‘सिपाही’’ के तौर पर काम करेंगे और एक ‘‘नए अध्याय’’ का आरंभ करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करुंगा। पटेल (28) ने 2015 में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक आंदोलन का नेतृत्व किया था। कभी भाजपा के धुर आलोचक रहे पटेल के खिलाफ गुजरात की तत्कालीन भाजपा सरकार ने राजद्रोह सहित कई आरोपों में मामले दर्ज किए थे। पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे और बाद में उन्हें राज्य इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था
गुजरात: गांधीनगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल की उपस्थिति में हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/1WQDK17f34
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2022
अन्य न्यूज़