Harda Factory Blast Case: NHRC ने मप्र सरकार, राज्य के पुलिस प्रमुख को भेजा नोटिस
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 10 2024 7:23AM
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि धमाके का असर फैक्टरी के आसपास कई किलोमीटर तक महसूस किया गया। बयान में कहा गया,‘‘ एक कथित वीडियो में शव सड़कों और खेतों में पड़े दिखाई दे रहे हैं।’’
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हरदा में एक पटाखा इकाई में विस्फोट मामले में मध्य प्रदेश सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा है। इस घटना में 10 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि धमाके का असर फैक्टरी के आसपास कई किलोमीटर तक महसूस किया गया। बयान में कहा गया,‘‘ एक कथित वीडियो में शव सड़कों और खेतों में पड़े दिखाई दे रहे हैं।’’ एनएचआरसी ने कहा कि उसने घटना पर मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है और चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़