गुरुग्राम इमारत हादसा : खट्टर ने मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 20 2021 5:55PM
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम जिले के खवासपुर में तीन मंजिला इमारत गिरने के हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंगलवार को घोषणा की।
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम जिले के खवासपुर में तीन मंजिला इमारत गिरने के हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंगलवार को घोषणा की। एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा के विरोध में दिल्ली में भाजपा करेगी धरना प्रदर्शन
इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल हो गया है। यह इमारत गुरुग्राम के फर्रुखनगर में पटौदी रोड पर स्थित है। पुलिस के अधिकारी ने बताया था कि एक कंपनी ने मजदूरों के रहने के लिए यह इमारत बनवाई थी। पुलिस ने बताया कि दो मृतक हरियाणा के भिवानी के हैं जबकि एक उत्तर प्रदेश का है। जख्मी व्यक्ति भी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़