गुजराती दंपती हत्याकांड: भवानीपुर जाकर ममता ने पीड़ितों के परिवार से की मुलाकात, कहा- आरोपी शीघ्र होगा गिरफ्तार

Mamata
ANI
अभिनय आकाश । Jun 8 2022 5:50PM

ममता बनर्जी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोग अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे तो ये नहीं होगा। हम एक साथ रहते हैं, यहां जितने भी समुदाय के लोग हैं सब मिल कर रहते हैं।

महानगर कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास भवानीपुर थाना इलाके के हरीश मुखर्जी रोड़ स्थित एक फ्लैट से गुजराती दंपती की नृशंस हत्या को लेकर ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। ममता बनर्जी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी जब तक जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है। हम चाहते हैं कि इस इलाके में शांति थी और शांति बनी रहे।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में परिवारवादी पार्टियों पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, बोले- भाजपा के पास नेता भी और नियत भी

ममता बनर्जी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोग अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे तो ये नहीं होगा। हम एक साथ रहते हैं, यहां जितने भी समुदाय के लोग हैं सब मिल कर रहते हैं। ममता ने घटना को दुर्भाग्यजनक करार देते हुए कहा कि अभी तक पुलिस जांच के अनुसार इस हत्याकांड में परिवार के परिचित लोगों का ही हाथ है। ममता ने भवानीपुर घटना स्थल पर भी गईं और पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 99 फीसदी मामला सुलझा लिया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी। 

इसे भी पढ़ें: नड्डा का बंगाल दौरा है काफी मायनों में बेहद अहम, अंतर्कलह से जूझ रही पार्टी को एकजुट करने की करेंगे कोशिश

गौरतलब है कि कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास भवानीपुर थाना इलाके के हरीश मुखर्जी रोड़ स्थित एक फ्लैट से सोमवार की शाम गुजराती दंपती की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि लूट के इरादे से दंपती की हत्या की गई है। मरनेवालों में अशोक शाह व रश्मि शाह हैं। वीवीआइपी इलाके में डबल मर्डर के बाद कोलकाता पुलिस कमिश्रर समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़