बालिका वधू सीरियल से प्रेरित हुआ गुजरात का यह गांव, 10 से 21 साल की युवा महिलाएं लड़ेंगी बालिका पंचायत चुनाव

Gujarat village gears up for balika panchayat polls
निधि अविनाश । Jul 19 2021 6:08PM

इस गांव में 10 से 21 साल की युवा महिलाएं चुनाव लड़ेगी और यह केवल लड़कियां परिषद वयस्क गांव के समान चलेगी और गांव में किशोर लड़कियों और महिलाओं से सबंधित मुद्दों का पूरा समाधान करेगी। सोमवार को होने वाले चुनाव में लड़कियों ने रैलियों, डोर-टू-डोर प्रचार और मतदाता सभाओं के साथ पूरे गांव में प्रचार करेंगी।

गुजरात के कच्छ में एक प्रगतिशील गांव बालिका पंचायत के माध्यम से गांव की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बहुत तेजी से काम किया जा रहा है। टीओआई में छपी एक खबर के मुताबिक, लोकप्रिय टेलीविजन सीरियल बालिका वधू से सबक लेते हुए पंचायत ने यह बड़ा कदम उठाया। बता दें कि इस बड़े फैसले का उद्देशय केवल महिला किशोरों के आसपास के मुद्दों को संबोधित करना है। इनका मुख्य उद्देशय- लड़कियों के लिए, लड़कियों द्वारा, लड़कियों के लिए! है। भुज में जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर कुनरिया गांव में करीब 4000 लोगों की आबादी है।

इसे भी पढ़ें: विपक्ष के हंगामे के कारण संसद में नये मंत्रियों का परिचय नहीं करा पाए प्रधानमंत्री

इस गांव में 10 से 21 साल की युवा महिलाएं चुनाव लड़ेगी और यह केवल लड़कियां परिषद वयस्क गांव के समान चलेगी और गांव में किशोर लड़कियों और महिलाओं से सबंधित मुद्दों का पूरा समाधान करेगी। सोमवार को होने वाले चुनाव में लड़कियों ने  रैलियों, डोर-टू-डोर प्रचार और मतदाता सभाओं के साथ पूरे गांव में प्रचार करेंगी और बता दें कि इस चुनाव का रिजल्ट भी उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि, इस सरपंच पद के लिए केवल आठ प्रत्याशी खड़े हुए , जिनमें से चार ने अपनी उम्मीदवारी वापिस ले लिया है। अब मुकाबला भारती गरवा,  रुबीना नोड, त्रुशाली सुथार, और अफसाना सुमरा के बीच है। यह चारों उम्मीदवार प्रत्येक गांव के 450 वोटर्स को समझा रहे है कि सरपंच के रूप में क्यों वोट देना जरूरी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़