Gujarat का संग्रहालय UNESCO's के ‘Prix Versailles’ पुरस्कार के लिए चयनित किया गया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 15 2024 10:25AM
पटेल ने कहा कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना था कि 2001 के विनाशकारी भूकंप में मारे गए लोगों की याद में एक संग्रहालय बनाया जाए।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को कहा कि यूनेस्को ने प्रतिष्ठित ‘प्रिक्स वर्सेल्स’ पुरस्कार के लिए भुज के स्मृतिवन भूकंप स्मारक संग्रहालय समेत सात सबसे खूबसूरत संग्रहालयों को चयनित किया गया है।
पटेल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘गुजरात और भारत के लिए गर्व का क्षण है। भुज में स्मृतिवन भूकंप स्मारक संग्रहालय को प्रतिष्ठित प्रिक्स वर्सेल्स पुरस्कार के तहत दुनिया के सात सबसे खूबसूरत संग्रहालयों में सूचीबद्ध किया गया है, जिसकी घोषणा यूनेस्को द्वारा प्रतिवर्ष वास्तुकला और डिजाइन के लिए की जाती है।’’
पटेल ने कहा कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना था कि 2001 के विनाशकारी भूकंप में मारे गए लोगों की याद में एक संग्रहालय बनाया जाए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़