Rahul Gandhi मानहानि मामले पर गुजरात HC के फैसले को लेकर 'मोदी' बोले- सत्यमेव जयते

Rahul Gandhi
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 7 2023 1:13PM

पूर्णेश मोदी ने कहा कि हर किसी को अदालत का आदेश स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हमारे उपनाम के बारे में अपमानजनक बातें कही थीं। उन्हें इसके बारे में सोचना चाहिए और ऐसे इतिहास नहीं बनाने चाहिए।

आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने की मांग करने वाली राहुल गांधी की याचिका को गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने का बीजेपी ने स्वागत किया है। कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने फैसले को सत्यमेव जयते (सत्य की जीत होगी) बताया। 

इसे भी पढ़ें: Modi Surname Case | मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाई कोर्ट का फैसला

मोदी ने कहा कि हर किसी को अदालत का आदेश स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हमारे उपनाम के बारे में अपमानजनक बातें कही थीं। उन्हें इसके बारे में सोचना चाहिए और ऐसे इतिहास नहीं बनाने चाहिए। शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए, गुजरात उच्च न्यायालय ने कहा कि राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार करने वाला सत्र न्यायालय का आदेश न्यायसंगत और कानूनी है। यह देखते हुए कि इस तरह की रोक एक अपवाद है, अदालत ने कहा कि अगर दोषसिद्धि पर रोक नहीं लगाई गई तो गांधी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: PM बनने के लिए Rahul Gandhi करेंगे शादी!!! Lalu Yadav ने बताई PM बनने की सबसे अहम योग्यता, कहा- शादीशुदा व्यक्ति ही पीएम होना चाहिए

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह गुजरात उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में अपील करेगी, जिसमें पार्टी नेता राहुल गांधी की उनकी "मोदी उपनाम" टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी गई थी। एआईसीसी महासचिव (संगठन) ) के सी वेणुगोपाल ने कहा कि 'हमारे सामने एक और विकल्प है...सुप्रीम कोर्ट। आइए देखते हैं। कांग्रेस पार्टी भी वह विकल्प तलाशेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़