गुजरात : कार और ट्रक की भिड़ंत में होमगार्ड के चार जवानों की मौत, एक अन्य घायल

Gujarat

गुजरात में खेड़ा जिले के कपड़वंज तहसील में शुक्रवार तड़के कार और ट्रक की भिड़ंत में कार में सवार होमगार्ड के चार जवानों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

खेड़ा (गुजरात)। गुजरात में खेड़ा जिले के कपड़वंज तहसील में शुक्रवार तड़के कार और ट्रक की भिड़ंत में कार में सवार होमगार्ड के चार जवानों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा कावथ गांव के पास मोडासा-कपड़वंज रोड पर हुआ।

इसे भी पढ़ें: बिहार समेत समूचे पूर्वी, पूर्वोत्तर भारत के लिए प्रधानमंत्री के मन में बड़ा स्थान : केंद्रीय मंत्री

पुलिस उपनिरीक्षक जे के राणा ने बताया, ‘‘होम गार्ड के रूप में सेवारत और कपड़वंज कस्बा के निवासी पांच दोस्त कार से राजस्थान में रनुजा मंदिर का दर्शन करने के लिए गए थे। वापसी में उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है।’’

इसे भी पढ़ें: मानसून के बाद मध्य प्रदेश में छह बाघ अभयारण्य पर्यटकों के लिए फिर से खुले

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रमेश झाला (55), महेश झाला (48), नरेंद्र राठौड़ (35), शैलेश राठौड़ (33) के तौर पर की गई है, जो कपड़वंज कस्बे के रहने वाले थे। वहीं, हादसे में घायल उनके दोस्त दिलीप सोलंकी (29) को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। राणा ने बताया कि मामले में कपड़वंज तालुका पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा-304(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़