गुजरात को फिलहाल केंद्र से और ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं: गुजरात सरकार
गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में कमी होने का हवाला देते हुए सोमवार को उच्च न्यायालय से कहा कि राज्य फिलहाल अपनी चिकित्सकीय ऑक्सीजन संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने की स्थिति में है।
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में कमी होने का हवाला देते हुए सोमवार को उच्च न्यायालय से कहा कि राज्य फिलहाल अपनी चिकित्सकीय ऑक्सीजन संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने की स्थिति में है। गुजरात सरकार ने साथ ही कहा कि अगर दोबारा से मामलों में वृद्धि दर्ज की जाती है तो ही राज्य सरकार केंद्र से ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध करेगी। कोविड-19 के हालात पर गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा स्वत: संज्ञान वाली जनहित याचिका पर सुनवायी के जवाब में प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के दैनिक नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस के 16,487 नये रोगी, 160 और लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति के मुताबिक, गुजरात में आने वाले चार-पांच दिनों में ऑक्सीजन की मांग एवं खपत करीब 1250 मिट्रिक टन रहेगी और इसके बाद प्रत्येक सप्ताह इसमें 100 मिट्रिक टन की कमी देखी जा सकती है। मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति भार्गव डी करिया की खंडपीठ के समक्ष दायर हलफनामे में गुजरात सरकार ने यह जानकारी दी। सरकार ने सोमवार को हलफनामा दायर किया जबकि मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी।
अन्य न्यूज़