गुजरात के AAP प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Gopal Italia
ANI
अंकित सिंह । Oct 13 2022 2:39PM

दिल्ली पुलिस गोपाल इटालिया को सरिता विहार थाने लेकर पहुंची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी वाली वीडियो खूब वायरल हुई थी। जिसके बाद से भाजपा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जबरदस्त तरीके से हमलावर है।

गुजरात के आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पीएम मोदी के खिलाफ कथित तौर पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा उनके खिलाफ इस जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं। इन सबके बीच गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गोपाल इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग ने पूछताछ के लिए बुलाया था। भाजपा की ओर से गोपाल इटालिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। दिल्ली पुलिस गोपाल इटालिया को सरिता विहार थाने लेकर पहुंची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी वाली वीडियो खूब वायरल हुई थी। जिसके बाद से भाजपा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जबरदस्त तरीके से हमलावर है।  

इसे भी पढ़ें: गोपाल इटालिया को NCW ने भेजा समन तो भड़के AAP कार्यकर्ता, रेखा शर्मा ने किया यह ट्वीट

वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग से समन मिलने के बाद गोपाल इटालिया ने ट्वीट कर लिखा था कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूँ। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुजे धमका रहे है।रेखा शर्मा ने बताया कि इन्होंने (गोपाल इटालिया) कोई भी नोटिस मिलने की बात से इंकार कर दिया, जबकि इनका उत्तर पहले से तैयार है पर अभी तक इन्होंने जवाब नहीं दिया है। मैनें पुलिस को बोला है कि इनके खिलाफ कदम उठाए जाएं क्योंकि ये कानून व्यव्स्था को खराब करने की कोशिश कर रहे थे। भाजपा के संबित पात्रा ने कहा था कि जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग आम आदमी पार्टी ने माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए किया है, इससे स्पष्ट हो जाता है कि आम आदमी पार्टी किस प्रकार की पार्टी है, किस प्रकार की इनकी मंशा है, उसे उजागर करता है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना, क्या प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं

पात्रा ने कहा कि गोपाल इटालिया, जो आप के गुजरात के अध्यक्ष हैं, एक वीडियो में कई बार प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, यह आम आदमी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आज ये कहना गलत नहीं होगा कि मणिशंकर अय्यर और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है। वहीं, आप के संजय सिंह ने कहा था कि गोपाल इटालिया उस पटेल समाज से आते हैं जिनके लोगों को भाजपा ने गोलियों से भुनवाया था। पूरी भाजपा उनको टारगेट कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़