केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना, क्या प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं

Kejriwal
Creative Common

गुजरात के वल्लभ विद्यानगर में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ‘षड्यंत्र’ से मुकाबले के लिए भाजपा की चुनावी रणनीति में थोड़े बदलाव की जरूरत है। गुजरात में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के ‘चुपचाप’ प्रचार करने के खिलाफ आगाह किये जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि क्या मोदी राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। गुजरात के वल्लभ विद्यानगर में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ‘षड्यंत्र’ से मुकाबले के लिए भाजपा की चुनावी रणनीति में थोड़े बदलाव की जरूरत है। गुजरात में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘क्या प्रधानमंत्री गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं।’’ मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने इस बार गुजरात में अपनी रणनीति में बदलाव किया है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी ने गुजरात में कांग्रेस के खामोश चुनाव प्रचार को भांपा, भाजपा कार्यकर्ताओं को किया आगाह

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आपको चेताने की जरूरत पड़ी है, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि इस बार कांग्रेस ने नयी रणनीति अपनाई है। मैंने इसकी जांच-पड़ताल नहीं की है, लेकिन पहली नजर में मुझे ऐसा लगता है।’’ मोदी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बहुत शोर-शराबा करती थी और भाजपा के सफाये की बात करती थी। भाजपा दो दशक से अधिक समय से राज्य की सत्ता में है। गुजरात के 13 साल तक मुख्यमंत्री रहे मोदी ने कहा, ‘‘लेकिन हम 20 साल में हारे नहीं, इसलिए उन्होंने कुछ नया किया है और इसलिए हमें चौकन्ना रहना होगा।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी गुजरात में बड़ी राजनीतिक ताकत रही कांग्रेस इस बार खुलकर कुछ नहीं कह रही, बल्कि गांव-गांव जाकर चुपचाप काम कर रही है। उन्होंने कहा था, ‘‘इसलिए इस बात को लेकर भ्रमित नहीं हों कि वे मीडिया में नहीं दिख रहे,ना ही वे संवाददाता सम्मेलन कर रहे और ना ही भाषण दे रहे। सतर्क रहिए। कांग्रेस नयी रणनीति के साथ घुसपैठ की फिराक में है। यह बोलती नहीं है लेकिन गांव-गांव जाकर सभाएं कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़