J&K के अनंतनाग में आतंकियों ने CRPF के वाहन पर किया ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी जख्मी
जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले से बताया कि अनंतनाग जिले के पड़शाही बाग इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक वाहन पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है। हालांकि इसके तुंरत बाद ही सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी की। इससे पहले शोपियां में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने बुधवार को सीआरपीएफ की गाड़ी को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया। आतंकवादियों के इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गया है। इस हमले के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़ें: घाटी में आतंकियों की अब खैर नहीं, इस साल अब तक 100 को किया गया ढेर
समाचार एजेंसी एएनआई ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले से बताया कि अनंतनाग जिले के पड़शाही बाग इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक वाहन पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है। हालांकि इसके तुंरत बाद ही सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी की।
लश्कर के दो आतंकी ढेर
इससे पहले शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए, जिनमें से एक हाल ही में बैंक प्रबंधक की हत्या में शामिल था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बल के शोपियां जिले के कांजिउलर में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू करने के बाद बल और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने बताया कि जब तलाशी अभियान के तहत सुरक्षाकर्मी संदिग्ध स्थान पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, एक सैनिक घायल
प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और उनका शव मौके से बरामद कर लिया गया है और आतंकवादियों की पहचान भी हो गई है। एक शोपियां के बरारीपोरा निवासी जान मोहम्मद लोन और दूसरा शोपियां के ही रामनगरी निवासी तुफैल नजीर गनी बताया जा रहा है।
J&K | One police personnel got injured after terrorists hurled a grenade at a CRPF vehicle in the Padshahi bagh area of Anantnag district: J&K Police
— ANI (@ANI) June 15, 2022
अन्य न्यूज़