जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने उमर अब्दुल्ला को पॉलिटिकल जुवेनाइल करार दिया
करगिल में भाषण के दौरान सत्यपाल मलिक ने आतंकवादियों से कहा कि वे सुरक्षाकर्मियों समेत बेगुनाहों की हत्या करना बंद करें और इसके बजाय उन लोगों को निशाना बनायें, जिन्होंने वर्षों तक कश्मीर की सम्पदा को लूटा है।
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मलिक के बयान पर अब्दुल्ला के ट्वीट पर सत्यपाल मलिक ने पलटवार किया है। मलिक ने उमर अब्दुल्ला की राजनीतिक परिपक्वता पर सवाल उठाते हुए उन्हें पॉलिटिकल जुवेनाइल (राजनीतिक किशोर) करार दे दिया है। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने कहा कि अबदुल्ला जो हर मुद्दे पर ट्वीट कर रहे हैं। उनके ट्वीट पर आई प्रतिक्रियाएं पढ़ लें, आप खुद ही जान जाएंगे।" उन्होंने आगे कहा, 'यहां देखो मेरी रेपुटेशन, पब्लिक से पूछो, मेरी भी पूछो और इनकी भी पूछो। मैं दिल्ली में अपनी रेपुटेशन की वजह से यहां हूं और आप अपनी रेपुटेशन की वजह से वहां हो जहां हो। मलिक ने कहा कि न मेरे पास बाप-दादा का नाम है, न रुपैया है तुम्हारी तरह। डेढ़ कमरे का मकान से यहां आया हूं। मलिक ने कहा कि मैं गांरटी के साथ कहता हूं कि उनके भष्ट्राचार को सबको दिखा कर जाऊंगा।
इसे भी पढ़ें: बेगुनाहों की जगह भ्रष्ट नेताओं की हत्या करें आतंकवादी: सत्यपाल मलिक
बता दें कि करगिल में भाषण के दौरान सत्यपाल मलिक ने आतंकवादियों से कहा कि वे सुरक्षाकर्मियों समेत बेगुनाहों की हत्या करना बंद करें और इसके बजाय उन लोगों को निशाना बनायें, जिन्होंने वर्षों तक कश्मीर की सम्पदा को लूटा है। जिसके बाद नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अबदुल्ला ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, 'यह शख्स जो जाहिर तौर पर एक जिम्मेदार संवैधानिक पद पर काबिज है और वह आतंकवादियों को भ्रष्ट समझे जाने वाले नेताओं की हत्या के लिये कह रहा है। बाद में, अब्दुल्ला ने कहा कि इस ट्वीट को सहेज लें - आज के बाद जम्मू-कश्मीर में मारे गये किसी भी मुख्यधारा के नेता या सेवारत/सेवानिवृत्त नौकरशाह की अगर हत्या होती है तो समझा जायेगा कि यह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आदेशों पर की गयी है।
Omar a 'political juvenile' who tweets on everything: J-K Governor Satya Pal Malik
— ANI Digital (@ani_digital) July 22, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/qsksnG1MFc pic.twitter.com/81Y804rKgu
अन्य न्यूज़