CAB को पारित कराने में सरकार को रोना पड़ेगा खून के आंसू: TMC

government-will-have-to-cry-tears-of-blood-says-tmc-over-cab
[email protected] । Dec 10 2019 8:38PM

राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पेश किये जाने से एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि यह मामला बहुसंख्यक बनाम नैतिकता का है और इस विवादास्पद विधेयक को पारित कराने में सरकार को खून के आंसू रोना पड़ेगा। विधेयक को बुधवार को राज्यसभा में प्रस्तुत किया जाएगा।

नयी दिल्ली। राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पेश किये जाने से एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि यह मामला बहुसंख्यक बनाम नैतिकता का है और इस विवादास्पद विधेयक को पारित कराने में सरकार को खून के आंसू रोना पड़ेगा। विधेयक को लोकसभा द्वारा सोमवार को पारित कर दिया गया। विधेयक के पक्ष में 311 सदस्यों ने मत डाला जबकि 80 सदस्य इसके विरोध में थे। 

इसे भी पढ़ें: बुधवार को राज्यसभा में पेश होगा CAB, सूत्रों का दावा- मतदान के दौरान मिलेंगे 124-130 वोट

विधेयक को बुधवार को राज्यसभा में प्रस्तुत किया जाएगा। राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, “विधेयक का संख्या से कोई मतलब नहीं है। यह बहुसंख्यक बनाम नैतिकता का मसला है और हम सरकार को इसे पारित कराने में खून के आंसू रुला देंगे।” उन्होंने कहा कि तृणमूल विधेयक के मूल चरित्र को बदलने के लिए बीस संशोधन लाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़