फार्मा कंपनियों पर सरकार का शिकंजा, दवा की गुणवत्ता को लेकर 18 के लाइसेंस रद्द

Pharma
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 28 2023 6:39PM

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन 70 कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, उनमें हिमाचल प्रदेश की 70, उत्तराखंड की 45, मध्य प्रदेश की 23 कंपनियां शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि नकली या दूषित दवाएं बनाने वाली फार्मा कंपनियों पर सरकार की कार्रवाई में 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस खोने की आशंका है। दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लाइसेंस रद्द किया जाएगा। कम से कम 76 फार्मा कंपनियों का निरीक्षण किया गया है। राज्य और केंद्रीय दवा नियामक 20 राज्यों में संयुक्त निरीक्षण भी कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन 70 कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, उनमें हिमाचल प्रदेश की 70, उत्तराखंड की 45, मध्य प्रदेश की 23 कंपनियां शामिल हैं। सभी कंपनियों पर नकली दवाओं के निर्माण के आरोप लगे थे। बीते दिनों ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से दवाओं के मामले में अमेजन और फ्लिपकार्ट को भी नोटिस भेजा गया था। दोनों पर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के उल्लंघन का आरोप लगाया था। ऐसे नोटिस अमेजन और फिल्पकार्ट समेत 20 कंपनियों को भेजा गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़