अवध विश्वविद्यालय के 107 छात्रों को दिया गया स्वर्ण पदक
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद छात्र छात्राओं के साथ फोटो खींचवाई और लड़कियों से संवाद भी किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्कूल बैग भी प्रदान किया ।
अयोध्या। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आज 26वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। सुबह 10 बजे के वक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अयोध्या हवाई पट्टी पहुंचीं, उसके बाद अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई । लगभग 3 घंटे के करीब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में रहीं। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 107 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया।
इसे भी पढ़ें: बहुजन समाज पार्टी की राह पर चल रही अन्य पार्टियां: अयोध्या में बोले पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद छात्र छात्राओं के साथ फोटो खींचवाई और लड़कियों से संवाद भी किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्कूल बैग भी प्रदान किया । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों स्वर्ण पदक प्राप्त छात्राओं ने बातचीत में कहा आज वह बहुत खुश हैं उनको राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है और वह आगे चलकर देश की सेवा करना चाहती हैं।
इसे भी पढ़ें: अमृत महोत्सव के समापन पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित
वही अवध विश्वविद्यालय के कुलपति ने गोल्ड मेडल प्राप्त मेधावीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज अयोध्या के दो विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुई। हालांकि डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा शामिल नहीं हो पाए।
अन्य न्यूज़