अमृत महोत्सव के समापन पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित

Families of freedom fighters will be honored at conclusion of Amrit Mahotsav
प्रतिरूप फोटो
सत्य प्रकाश । Dec 17 2021 10:42PM

अमृत महोत्सव के दौरान रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे स्लोगन देने वाले बाबा प्रसिद्ध गायक प्रखर राष्ट्रवादी युवा चित्रकार बाबा सत्यनारायण मौर्य भी महोत्सव में होंगे शामिल

अयोध्या। आजादी के 75वां वर्ष को लेकर अयोध्या में मनाया जा रहा अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के अंतिम दिन 19 दिसम्बर को कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों व कोरोना वैरियर्स का सम्मान किया जाएगा। तो वहीं 50 हजार से अधिक लोग एक साथ वंदेमातरम का गायन करेंगे। इस दौरान बाबा सत्यनारायण मौर्य भी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: 2.50 करोड़ से विकसित होगा अयोध्या का तीन कुंड, जुड़ी है कई पौराणिक मान्यता 

देश के आजादी को लेकर देशभर में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है तो वही अयोध्या में भी इस महोत्सव को लेकर नगर मोहल्ले व गांव गांव तरह तरह के आयोजन करने जा रहे हैं अमृत महोत्सव के तहत सैकड़ों स्थानों पर छोटे-छोटे आयोजन किए गए हैं। इसके बाद अब इस अमृत महोत्सव का समापन पर बड़ा आयोजन करने की तैयारी है। जिसे अयोध्या के जीआईसी मैदान किया जाएगा। जिसमें भारत माता की आरती के बाद वंदे मातरम के गायन किया जाएगा इसमें 50 हजार से लोग शामिल हो सकते हैं।  तो वहीं इस दौरान 50 से अधिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर के तर्ज पर हो हनुमानगढ़ी की भी भव्यता: जूना अखाड़ा 

अमृत महोत्सव के अध्यक्ष गिरीश पति त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत महोत्सव को लेकर जीआईसी के मैदान में एक बड़ा जनता का कार्यक्रम हम लोग आयोजित कर रहे हैं जिसमें भारत माता की आरती सामूहिक तौर पर वंदे मातरम का गायन वाह छोटे बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रस्तुतियां का आयोजन होगा इसके साथ ही कई लोगों को सम्मान का भी कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जुड़ने के लिए महानगर के विद्यालय, सामूहिक संस्थान, दुर्गा पूजा समिति वह अन्य सभी समितियों को जोड़े जाने के साथ अयोध्या के सैकड़ों संत भी इस आयोजन में शामिल होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़