ऐप आधारित कैब सेवा शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है गोवा सरकार: मंत्री मॉविन गोडिन्हो

cab service
ANI

गोवा के परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने कहा है कि सरकार ऐप आधारित कैब सेवा शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह इसका विरोध कर रही निजी टैक्सी लॉबी के दबाव में नहीं आएगी। गोडिन्हो ने मंगलवार रात को गोवा विधानसभा के मॉनसून सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही।

पणजी। गोवा के परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने कहा है कि सरकार ऐप आधारित कैब सेवा शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह इसका विरोध कर रही निजी टैक्सी लॉबी के दबाव में नहीं आएगी। गोडिन्हो ने मंगलवार रात को गोवा विधानसभा के मॉनसून सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। निजी टैक्सी परिचालक ऐप आधारित सेवा शुरू करने का विरोध कर रहे हैं और उनका दावा है कि इससे उनके व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ेगा। गोडिन्हो ने कहा कि टैक्सी परिचालक हमेशा सरकार के निर्णय का विरोध करते हैं।

इसे भी पढ़ें: विराट कहोली को मिला एक महीने का लंबा ब्रेक, पत्नी अनुष्का और बेटी संग के साथ पहुंचे पेरिस

उन्होंने कहा, “यह पर्यटन वाला राज्य है और हम इन टैक्सी परिचालकों के आचरण के कारण इसकी छवि खराब नहीं करना चाहते।” परिवहन विभाग के लिए अनुदान प्रस्ताव पर पूछे गए सवाल के जवाब में गोडिन्हो ने यह कहा। चर्चा के दौरान गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई समेत विपक्षी दलों के कुछ विधायकों ने राज्य में ओला और ऊबर जैसी कैब कंपनियों के प्रवेश के सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई। मंत्री ने कहा कि गोवा सरकार राज्य में ऐप आधारित सेवाओं को शुरू करने से पहले टैक्सी परिचालकों को विश्वास में लेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़