गिरिराज सिंह ने कहा, जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना जरूरी

giriraj-singh-said-it-is-important-to-create-population-control-law
[email protected] । Dec 26 2018 7:46PM

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा धर्म वसुधैव कुटुम्बकम को मानता है। हम चींटी को शक्कर देते हैं, वृक्ष को जल देते हैं जबकि उनके यहां गैर मजहबी को काफिर मानकर उससे जेहाद की बात कही जाती है।

बिजनौर। केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने बुधवार को देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा कि कानून नहीं बना तो आने वाले समय मे गंभीर समस्या खड़ी हो जाएंगी। सिंह ने बिजनौर के चांदपुर में जनसंख्या कानून रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अभी देश के 54 जिलों मे हिंदुओं की संख्या गिरी है। आने वाले 20 सालों मे 250 जिलों मे गिरेगी तो हालात बिगड़ जाएंगे। हिंदू टीका नहीं लगा पाएंगे और साधू चोटी नहीं रख पाएंगे।

उन्होंने कहा ऐसा न हो इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना जरूरी है। मंत्री ने कहा कि हिंदू कट्टर नहीं हो सकता क्योंकि हमारे पूर्वजों ने ऐसी शिक्षा नहीं दी है। जहां 90 प्रतिशत हिंदू है वहां के समाज में धर्मनिर्पेक्षता मिलेगा और जहां मुसलमान 90 प्रतिशत होगा वहां माहौल बदला हुआ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: दारूलउलूम का नया फतवा: बारात में औरतों का जाना नाजायज

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा धर्म वसुधैव कुटुम्बकम को मानता है। हम चींटी को शक्कर देते हैं, वृक्ष को जल देते हैं जबकि उनके यहां गैर मजहबी को काफिर मानकर उससे जेहाद की बात कही जाती है। उन्होंने धनौरा मे कुछ महिलाओं द्वारा उनसे बेटियां उठा ले जाने की शिकायत करने का दावा करते हुए कहा जहां हिंदू कम होगा ऐसी समस्याएं सामने आएंगी। उन्होंने कहा कि वो गांवों के चौकीदार की तरह लोगों को जगाने आए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़