बिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रहे गिरिराज सिंह, हिंदुओं से एकजुट रहने की अपील की, कहा- बंटोगे तो कटोगे

giriraj singh
ANI
अंकित सिंह । Oct 11 2024 12:27PM

भाजपा के फायग ब्रांड नेता ने कहा कि हिंदू स्वाभिमान यात्रा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ है। हमें हिंदुओं को एकजुट करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं हिंदुओं से कहने जा रहा हूं कि 'संगठित हिंदू, सशक्त हिंदू'।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने 18 से 22 अक्टूबर तक 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' शुरू करने की अपनी योजना की घोषणा की है। इस यात्रा का उद्देश्य हिंदू समुदाय से एकजुट रहने और जाति के आधार पर विभाजन का विरोध करने का आग्रह करना है। सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जैसे नेताओं पर हिंदुओं को जाति के आधार पर बांटने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैं हिंदुओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' शुरू करूंगा, क्योंकि राहुल गांधी जैसे नेता हमें जाति के आधार पर बांटना चाहते। 

इसे भी पढ़ें: मानवता हुआ शर्मसार! मजदूरी मांगने पर बाप-बेटे ने दलित मजदूर की कर दी पिटाई, फिर मुंह पर थूका और किया पेशाब

भाजपा के फायग ब्रांड नेता ने कहा कि हिंदू स्वाभिमान यात्रा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ है। हमें हिंदुओं को एकजुट करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं हिंदुओं से कहने जा रहा हूं कि 'संगठित हिंदू, सशक्त हिंदू'। उन्होंन साफ तौर पर कहा कि बंटोगे तो कटोगे। भाजपा नेता ने आगे टिप्पणी की कि इस तरह के विभाजन मुस्लिम समुदाय पर नहीं थोपे जाते हैं, यह सुझाव देते हुए कि कुछ राजनीतिक नेताओं का लक्ष्य अल्पसंख्यक मतदाताओं से सर्वसम्मत समर्थन हासिल करना है।

सिंह ने पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा का जिक्र करते हुए यह भी चेतावनी दी कि अगर हिंदू विभाजित हो गए, तो उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, "हमें इन ताकतों से मुकाबला करने के लिए एकजुट रहना चाहिए। इतिहास ने हमें विभाजन के परिणामों को दिखाया है।" केंद्रीय मंत्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे व्यवहार पर चिंता व्यक्त की और भारत में हिंदू समुदाय को जागृत करने के लिए अपना दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें: टूटी हुई पटरी से गुजर गयी वैशाली एक्सप्रेस...बिहार में रची गयी ट्रेन पलटने की साजिश? बड़ा रेल हादसा टला

यात्रा का पहला चरण भागलपुर से शुरू होगा। यह यात्रा मुस्लिम बहुल सीमांचल में भी जाएगी। पहला चरण 22 तारीख को किशनगंज में समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि नसरुल्लाह लेबनान में मरता है, दर्द भारत में होता है। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हुआ लेकिन इसपर राहुल गांधी और लालू यादव की जुबान नहीं खुली। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बना रही हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़