शरजील की गिरफ्तारी पर बोले गिरिराज, केजरीवाल जी, अमित शाह ने कर दिखाया
पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्कॉलर शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल जी शरजील इमाम तो पकड़ा गया।
दिल्ली के चुनावी रण में विवादित बयान देने वाले शरजील इमाम एक बड़ा मु्द्दा बन गए थे। पहले तो गृह मंत्री अमित शाह ने शरजील इमाम के नॉर्थ-ईस्ट को भारत से अलग करने की बात करने वाले वीडियो पर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था। जिसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट को मेंशन करते हुए कहा था, 'शरजील ने असम को देश से अलग करने की बात कही. ये बेहद गंभीर है. आप देश के गृहमंत्री हैं। आप उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी?
शरज़ील ने असम को देश से अलग करने की बात कही।ये बेहद गंभीर है।आप देश के गृह मंत्री हैं। आपका यह बयान निकृष्ट राजनीति है।आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ़्तार करें।उसे ये ऐसा कहे दो दिन हो गए। आप उसे गिरफ़्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी? या अभी और गंदी राजनीति करनी है? https://t.co/UTVv9noFVo
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 27, 2020
लेकिन आज पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्कॉलर शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल जी शरजील इमाम तो पकड़ा गया। अमित शाह जी ने कर दिखाया। ये सब टुकड़े टुकड़े गैंग देश तोड़ने का काम करें..और आप उसको बचाने के लिए फाइल दबा के बैठे रहो।
केजरीवाल जी ..शरज़ील इमाम तो पकड़ा गया ..अमित शाह जी ने कर दिखाया ।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 28, 2020
ये सब टुकड़े टुकड़े गैंग देश तोड़ने का काम करें..और आप उसको बचाने के लिए फ़ाइल दबा के बैठे रहो। https://t.co/GFkvWFhNBX
अन्य न्यूज़