गाज़ीपुर बूचड़खाना पर्यावरण संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के कारण बंद किया गया

Ghazipur

दिल्ली के गाज़ीपुर में स्थित राष्ट्रीय राजधानी के एकमात्र बूचड़खाने को पर्यावरण संबंधी नियमों का कथित रूप से पालन नहीं करने की वजह से बंद कर दिया गया है। व्यापारियों को डर है कि इससे शहर में मांस की कमी हो सकती है जिससे उसके दाम बढ़ जाएंगे।

नयी दिल्ली। दिल्ली के गाज़ीपुर में स्थित राष्ट्रीय राजधानी के एकमात्र बूचड़खाने को पर्यावरण संबंधी नियमों का कथित रूप से पालन नहीं करने की वजह से बंद कर दिया गया है। व्यापारियों को डर है कि इससे शहर में मांस की कमी हो सकती है जिससे उसके दाम बढ़ जाएंगे। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशों के बाद दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के निर्देश पर 30 मई को बूचड़खाने को बंद कर दिया गया। पूर्वी दिल्ली में स्थित गाज़ीपुर बूचड़खाना शहर के एक बड़े हिस्से की मांस की जरूरतों को पूरा करता है।

इसे भी पढ़ें: 'कोरोना से शीघ्र स्वस्थ हों', सोनिया गांधी के संक्रमित होने पर बोले PM मोदी

निगम के एक अधिकारी ने बताया कि डीपीसीसी से 30 मई को एक पत्र मिला था जिसमें कहा गया था कि पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने की वजह से वह बूचड़खाना के संचालन के लिए दी गई अपनी सहमति वापस ले रहा है। अधिकारी ने कहा, “ यह तब से बंद है। मामला डीपीसीसी और एनजीटी के बीच का है और हम इस मामले में और कोई टिप्पणी नहीं कर पाएंगे।” मशीनीकृत बूचड़खाने ने 2009 में काम करना शुरू किया था जहां रोज़ाना करीब 1500 भैंसे और तकरीबन 13500 भेड़ और बकरों का वध किया जा सकता है। मांस व्यापारियों को आशंका है कि बूचड़खाने के बंद होने से शहर में गोश्त की कमी हो सकती है और अवैध वध को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बुधवार तक मांस की कमी की कोई सूचना नहीं थी।

इसे भी पढ़ें: क्या यूक्रेन से लोगों का पलायन द्वितीय विश्व युद्ध के शरणार्थी प्रवाह को पार कर जाएगा?

दिल्ली मांस व्यापारी संघ के प्रमुख अरशद अली कुरैशी ने बताया कि अगर बूचड़खाना अगले कुछ दिनों में नहीं खुला तो शहर में मांस की कमी हो सकती है और इसकी कीमत में भी वृद्धि हो सकती है। कुरैशी ने पीटीआई-से कहा, “ बूचड़खाने के बंद होने के नतीजे आने वाले दिनों में जरूर दिखेंगे। इससे बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पशुओं के अवैध वध को भी बढ़ावा मिलेगा।” उन्होंने कहा कि अबतक मांस की कोई कमी नहीं है और न ही गोश्त के दाम बढ़े हैं। कुरैशी ने मांग की कि अधिकारियों को सुनिश्चित करना चाहिए कि बूचड़खाना जल्द से जल्द खुले ताकि लोगों को परेशानी न हो। संघ के अन्य सदस्य और मांस व्यापारी यूनुस कुरैशी ने कहा कि अगर बूचड़खाना बंद रहता है तो आने वाले दिनों में मांस के दाम बढ़ सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़