मोदी सरकार की आर्थिक नीति पर बोले स्वामी, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था को भूल जाओ

get-ready-to-say-goodbye-to-rs-5-trillion-economy-says-subramanian-swamy-on-economic-slowdown

आर्थिक आंकड़े सामने आने के बाद भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यदि नई आर्थिक नीति को जल्द लागू नहीं किया गया तो फिर 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने के लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते हैं।

नई दिल्ली। देश की आर्थिक विकास दर 2019-20 की (अप्रैल-जून) पहली तिमाही में महज 5 फीसदी रह गई है, यह पिछले छह साल से अधिक अवधि का निचला स्तर है। आर्थिक आंकड़े सामने आने के बाद भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यदि नई आर्थिक नीति को जल्द लागू नहीं किया गया तो फिर 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने के लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: GDP विकास दर घटकर 5 प्रतिशत पर, पिछले 6 साल में सबसे खराब स्तर पर पहुंची

स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि यदि कोई नई आर्थिक नीति नहीं आने वाली है तो 5 ट्रिलियन को अलविदा कहने के लिए तैयार हो जाओ। न तो अकेला साहस या केवल ज्ञान अर्थव्यवस्था को क्रैश होने से बचा सकता है। इसे दोनों की जरूरत है। आज हमारे पास कुछ नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़