मोदी सरकार की आर्थिक नीति पर बोले स्वामी, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था को भूल जाओ
आर्थिक आंकड़े सामने आने के बाद भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यदि नई आर्थिक नीति को जल्द लागू नहीं किया गया तो फिर 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने के लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते हैं।
नई दिल्ली। देश की आर्थिक विकास दर 2019-20 की (अप्रैल-जून) पहली तिमाही में महज 5 फीसदी रह गई है, यह पिछले छह साल से अधिक अवधि का निचला स्तर है। आर्थिक आंकड़े सामने आने के बाद भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यदि नई आर्थिक नीति को जल्द लागू नहीं किया गया तो फिर 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने के लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: GDP विकास दर घटकर 5 प्रतिशत पर, पिछले 6 साल में सबसे खराब स्तर पर पहुंची
स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि यदि कोई नई आर्थिक नीति नहीं आने वाली है तो 5 ट्रिलियन को अलविदा कहने के लिए तैयार हो जाओ। न तो अकेला साहस या केवल ज्ञान अर्थव्यवस्था को क्रैश होने से बचा सकता है। इसे दोनों की जरूरत है। आज हमारे पास कुछ नहीं है।
Get ready to say good bye to ₹ 5 trillion if no new economic policy is forthcoming. Neither boldness alone or knowledge alone can save the economy from a crash. It needs both. Today we have neither
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 31, 2019
अन्य न्यूज़