सतीश पूनियां की गहलोत सरकार को नसीहत, बोले- अस्पतालों में बेड और वेन्टिलेटर की व्यवस्था पर दें ध्यान

satish poonia

राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि दीपावली के बाद से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार फैल रहा है इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

जयपुर। भाजपा के राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की बेतहाशा बढ़ती संख्या राज्य के स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं की पोल खोल रही है। पूनियां ने एक बयान में कहा कि राज्य की गहलोत सरकार को अस्पतालों में बेड, वेन्टिलेटर एवं आक्सीजन की उचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार फैल रहा है इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस बोले, देश में हो रही लव जिहाद की घटनाओं के लिए कानून लाना उचित 

उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और अस्पतालों में बेड व वेन्टिलेटर की उचित व्यवस्था नहीं है जबकि केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को लगातार बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए वित्तीय सहायता तथा वेन्टिलेटर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। पूनियां ने राज्य की कथित बेहाल चिकित्सा व्यवस्था पर चिंता जताई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़