Gehlot ने डेगाना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित किया

Gehlot
प्रतिरूप फोटो
ANI

गहलोत ने कहा कि पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार द्वारा कराए कार्यों का सिलसिला अब रुकने वाला नहीं है। जनसमर्थन से ही फिर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी और योजनाओं का लाभ निरंतर मिलता रहेगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को डेगाना से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल मिर्धा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में जनप्रतिनिधि व कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल मिर्धा के नेतृत्व जनभावना के तहत उपजिला अस्पताल, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील, सरकारी महिला महाविद्यालय, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, उपज मंडी, सहायक निदेशक कृषि कार्यालय, नई सड़कें और नवीनीकरण सहित विभिन्न विकास कार्य कराए हैं।

गहलोत ने कहा कि पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार द्वारा कराए कार्यों का सिलसिला अब रुकने वाला नहीं है। जनसमर्थन से ही फिर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी और योजनाओं का लाभ निरंतर मिलता रहेगा।

उन्होंने कहा कि ‘‘प्रदेशवासियों को मिले योजनाओं के लाभ से राजस्थान की चर्चा देशभर में है। अब तो कई राज्यों में राजनैतिक पार्टियां अपने चुनावी घोषणा पत्रों और योजनाओं में हमारी योजनाओं का अनुसरण करने लगी हैं।’’

उन्होंने किफायती गैस सिलेंडर, चिकित्सा बीमा, मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए रियायती बस किराया और अन्य योजनाओं के उदाहरण दिए। गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लोगों की सामाजिक और आर्थिक भलाई के लिए देश भर में ऐसी योजनाएं लागू करने का भी आग्रह किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़