मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में गुब्बारे में हवा भरने वाला गैस सिलेंडर फटा, दो लोगों की मौत

Gas cylinder

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर के सुभाष छोटा तालाब पार्क के पास लगे मेले में रविवार को गुब्बारे में हवा भरने के लिए उपयोग में लाया जा रहा एक गैस सिलेंडर अचानक फट गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये।

छिंदवाड़ा (मप्र)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर के सुभाष छोटा तालाब पार्क के पास लगे मेले में रविवार को गुब्बारे में हवा भरने के लिए उपयोग में लाया जा रहा एक गैस सिलेंडर अचानक फट गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। छिंदवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके ने बताया कि मृतकों की पहचान गुब्बारे फुलाकर बेचने वाले इब्राहिम चाचा एवं एक अन्य ताजुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सालाना अमरनाथ यात्रा ‘समापन पूजा’ के साथ हुई संपन्न

इब्राहिम की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि ताजुद्दीन ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ा। उन्होंने कहा कि इन दोनों की उम्र 40 से 50 साल के बीच थी। उइके ने बताया कि इस हादसे में अंसारी की पत्नी एवं बेटे के अलावा सुरेश यादव घायल भी हुए हैं। इन सभी को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और विस्तृत जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़