Uttar Pradesh में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी कारोबारी को धमकी, कहा- तुझ पर हैं मेरी नजरें

goldy brar
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Oct 15 2023 2:34PM

उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिर मिलता है कि शिकायतकर्ता को 10 सितंबर को शाम 6:00 बजे व्हाट्सएप पर इंटरनेशनल नंबर से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गुरु का सदस्य गोल्डी बराड़ बताया और कहा कि मेरी नजर तुझ पर है तू सावधान रहना।

बिश्नोई गैंग की उत्तर प्रदेश में भी एंट्री हो गई है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में धमकियां देने के बाद अब उत्तर प्रदेश के कारोबारियों पर भी बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की नजरें है। हाल ही में एक बड़े कारोबारी को गोल्डी बराड़ ने धमकी दी है जो की मूल रूप से पश्चिमी यूपी में रामपुर से ताल्लुक रखता है।

इसके साथ ही जानकारी के मुताबिक रामपुर के कारोबारी के पास एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से जबरन वसूली को लेकर वॉइस नोट आया था जिसके जरिए धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक इस मामले की शिकायत कारोबारी से मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के मामले में एक केस दर्ज कर लिया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिर मिलता है कि शिकायतकर्ता को 10 सितंबर को शाम 6:00 बजे व्हाट्सएप पर इंटरनेशनल नंबर से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गुरु का सदस्य गोल्डी बराड़ बताया और कहा कि मेरी नजर तुझ पर है तू सावधान रहना। शुरुआत में शिकायत करता को लगा कि यह फर्जी कॉल है लेकिन 2 दिन के बाद इस नंबर पर एक बार फिर से कॉल आई जिसके बाद उसे धमकी भेजी गई।

 

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 और 507 के तहत मामला दर्ज किया  है। बता दे की गोली बड़ो अमेरिका के कैलिफोर्निया में है। इंटरपोल ने इस वर्ष जुलाई में गोल्डी बर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। बता दें कि गोल्डी बराड़ विदेश में रहता है। गोल्डी मूल रूप से पंजाब के मुक्तसर साहिब से ताल्लुक रखता है। वर्ष 2017 में गोल्डी कनाडा गया था। गोल्डी चर्चा में तब आया था जब फेमस गायक हनी सिंह ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। बता दें कि गोल्डी बराड़ ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले का मास्टरमाइंड है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़